असम-मेघालय सीमा के दिगोरखाल चेकपोस्ट पर अवैध सिगरेट जब्त
कछार (असम), 14 दिसंबर (हि.स.)। असम-मेघालय सीमा के दिगोरखाल चेकपोस्ट पर एक वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध सिगरेट जब्त की गई है। चेकपोस्ट पर रोकी गई वाहन संख्या एएस 01 एमसी 7673 की तलाशी लेने पर 81 पैकेट (कुल 81 × 200 = 16,200 पॅक्स) बर्मी सिगरेट बराम
असम-मेघालय सीमा के दिगोरखाल चेकपोस्ट पर जब्त अवैध सिगरेट की तस्वीर।


कछार (असम), 14 दिसंबर (हि.स.)। असम-मेघालय सीमा के दिगोरखाल चेकपोस्ट पर एक वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध सिगरेट जब्त की गई है।

चेकपोस्ट पर रोकी गई वाहन संख्या एएस 01 एमसी 7673 की तलाशी लेने पर 81 पैकेट (कुल 81 × 200 = 16,200 पॅक्स) बर्मी सिगरेट बरामद हुए।

घटनास्थल पर ग्वालपारा के डेबनाथ डी सांगमा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि जांच प्रक्रिया अभी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश