पंकज चाैधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा पर भाजपा पार्टी में जश्न का माहौल
उरई, 14 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा कार्यालय उरई के जिला कार्यालय पर रविवार को पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से सुना एवं कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिष्
आतिशबाजी करते भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता


उरई, 14 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा कार्यालय उरई के जिला कार्यालय पर रविवार को पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से सुना एवं कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर व आतिशबाजी कर खुशियां जाहिर की। कार्यकताओं में खुशी का माहौल दिखा, सभी ने बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं दी।

जिला महामंत्री विवेक कुशवाहा ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन नई ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ जनसेवा की भावना को और अधिक सशक्त करेगा आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा का संगठन असीम ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा तथा निश्चय ही 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचंड विजय प्राप्त करेगी।

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जिला महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी, रेखा वर्मा, देवेंद्र यादव, मनोज पालीवाल, रामानुग्रह राजावत, वीरेंद्र निरंजन, पुष्पेंद्र सेगर, नीरज दुबे शक्ति गहाई, मनोज यादव, हरिकिशोर गुप्ता, वीर प्रताप दिवाकर शास्त्री, विपिन सेठ आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा