Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उधमपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)।
पिछले सप्ताह दिल्ली में झंडेवालान मंदिर पर राज्य की कार्रवाई और एमसीडी द्वारा इसके विध्वंस की कड़ी निंदा करते हुए, जेकेएनपीपी भारत के कार्यकर्ताओं ने आज उधमपुर शहर में एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा और उसकी दिल्ली सरकार तथा भाजपा के नेतृत्व वाली एमसीडी के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने उस पर केवल एक विशेष संगठन को लाभ पहुंचाने के अपने निहित राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए प्राचीन मंदिर को नष्ट करने का आरोप लगाया।
इस विषय पर मीडिया रिपोर्टों की ओर इशारा करते हुए पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने कहा कि ध्वस्त संरचनाएं ज्यादातर प्राचीन मंदिर की थीं जो कथित तौर पर सदियों पुरानी थीं। वर्चस्व अभियान को अपवित्रता का कृत्य बताते हुए सिंह ने खेद व्यक्त किया कि विरासत और प्राचीन मंदिर को बचाने के लिए जनता की तीखी आवाज को भाजपा शासन ने केवल अपने एक सहयोगी संगठन को खुश करने के लिए नजरअंदाज कर दिया।
उन्होंने खेद व्यक्त किया कि विध्वंस वीडियो में भगवान 'शिव' और 'हनुमान' की मूर्तियों को बुलडोजर और ट्रैक्टरों के इस्तेमाल से घसीटे जाने के साथ बेहद अपमानजनक और अपवित्र दृश्य पेश किया गया। सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अपवित्रता का एक भयानक प्रदर्शन था जहां बर्बरता अपने सबसे बुरे रूप में देखी गई और वह भी उस शासन में जो हिंदुओं के हितों की वकालत करने का दावा करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता