Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी/नई दिल्ली, 14 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। उपराष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने पर राधाकृष्णन को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति को औपचारिक रूप से असम आने का आमंत्रण भी दिया, ताकि वे हाल के वर्षों में राज्य में हुए व्यापक विकास और परिवर्तन को प्रत्यक्ष रूप से देख सकें। उन्होंने कहा कि असम ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
उपराष्ट्रपति भवन में करीब 30 मिनट तक चली इस मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री के इस सौजन्य भाव की सराहना की और उनके साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि उपराष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें बधाई देना उनके लिए सम्मान की बात है तथा उन्होंने असम की विकास यात्रा को देखने के लिए उन्हें राज्य आने का निमंत्रण दिया।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश