Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लातेहार 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित देवनद नदी के समीप अवैध शराब भरी हुई ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर और शराब को जब्त कर लिया है। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक तेज रफ्तार से जा रही ट्रेलर देवनाथ नदी के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। ट्रेलर में भारी मात्रा में शराब लदे हुए थे। ट्रेलर पलटने के कारण उसमें रखी हुई शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गई। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और भीड़ को हटाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर और शराब की पेटियों को कब्जे में ले लिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि शराब कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी ,इसकी पूरी छानबीन की जा रही है।उन्होंने बताया कि ट्रेलर का चालक और खलासी घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गए हैं। उनकी भी खोज पुलिस कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार