Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 13 दिसंबर (हि.स.)।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत जामुड़िया थाना क्षेत्र के चिचुड़िया इलाके में सड़क दुर्घटना के बाद जबरदस्त हंगामा हो गया। गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बालू से लदे एक वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। घटनास्थल पर जैसे ही जामुड़िया थाने की पुलिस पहुंची, गुस्साई भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। इस हिंसक झड़प में एक एएसआई (एएसआइ) समेत एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि बालू लदे एक वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। घटना की विस्तृत जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा