Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 13 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा की महासचिव और राज्य मुख्यालय प्रभारी संजीता डोगरा ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को विदेशी वस्तुओं का त्याग करके स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को हर घर तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है।
डोगरा हीरानगर में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की विशाल सभा को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उनके साथ हीरानगर के विधायक विजय शर्मा भाजपा कठुआ जिला अध्यक्ष उपदेश अंडोत्रा जिला महासचिव गगन सिंह और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक विजय शर्मा ने किया था और क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। अपने संबोधन में संजीता डोगरा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना उनका संकल्प है।
वे लोगों को हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी के महत्व के प्रति जागरूक कर रही हैं। स्वदेशी को अपनाना केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का मार्ग नहीं है बल्कि एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अभियान है। ---------------
भाजपा की महासचिव और राज्य मुख्यालय
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA