राजस्थान का अफीम तस्कर सिरसा में गिरफ्तार
सिरसा, 13 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने जिले के गांव चौटाला क्षेत्र से एक तस्कर को करीब पांच लाख रुपये की एक किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। कालांवाली सीआईए प्रभारी सुरेश कुमार ने शनिवार को बताया कि तस्कर की पहचान नारायण लाल पुत्र माधव लाल
पकड़ा गया अफीम तस्कर।


सिरसा, 13 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने जिले के गांव चौटाला क्षेत्र से एक तस्कर को करीब पांच लाख रुपये की एक किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। कालांवाली सीआईए प्रभारी सुरेश कुमार ने शनिवार को बताया कि तस्कर की पहचान नारायण लाल पुत्र माधव लाल निवासी सुरजनवास, चित्तौडग़ढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान चौटाला-संगरिया नाका पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक व्यक्ति आया जो कि पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़ गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर थाना डबवाली में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

इसके अलावा पुलस ने गांव सिंघपुरा क्षेत्र से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपये की हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान गुरपंथ सिंह उर्फ पंथी पुत्र गुरजीत सिंह उर्फ जीता निवासी त्योणा पुजारिया बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। सिंघपुर चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव सिंघपुरा बस अड्डा पर मौजूद थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुरपंथ उर्फ पंथी हेरोइन तस्करी का काम करता है जो आज भी नशा तस्करी की फिराक में सिंघपुरा में आया हुआ है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर एक युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 16.460 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों बारे जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma