Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 13 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सिरसा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की हेरोइन बरामद की है। सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने शनिवार को बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम रेलवे फाटक से होते हुए कीर्तिनगर की तरफ जा रही थी।
इस दौरान पुलिस टीम जब कंगनपुर मोड़ के नजदीक पहुंची तो तीन युवक सडक़ किनारे स्कूटी रोक कर खड़े थे, जो कि पुलिस को सामने देखकर भागने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर तीनों युवकों को काबू कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 100 ग्राम 31 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान दीपक उर्फ दर्पण निवासी सिरसा, संदीप निवासी गांव कुम्हारिया व अनिल निवासी मेला ग्राउंड सिरसा के रूप में हुई है।
अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने गांव करीवाला के नजदीक हारनी टी प्वाइंट क्षेत्र से बलजिंद्र पुत्र बलकार सिंह निवासी करीवाला जिला सिरसा को काबू कर उसके कब्जे से 21 ग्राम 19 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस ने चेक बाउंस मामले में वांछित भगोड़े आरोपी अवतार सिंह को काबू कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अदालत द्वारा आरोपी को बार-बार नोटिस देने पर भी आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हुआ। अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपी अवतार सिंह को पीओ घोषित किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma