Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई व गांव पश्मी वालों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है की उत्तराखंड से चालदा महाराज का आगमन क्षेत्र में हो रहा है। चालदा महाराज पहली बार हिमाचल में प्रवेश करेंगे तथा एक वर्ष तक पश्मी में ही रहेंगे। हिमाचल व साथ लगते क्षेत्रों में श्री चालदा महासू महाराज के प्रति अटूट आस्था है और हिमाचल के लोगों का यह सौभाग्य है कि श्री चालदा महासू महाराज का आर्शिवाद हिमाचल के लोगों को प्राप्त होने जा रहा है।
देवता श्री चालदा महासू महाराज 13 दिसम्बर सायं को मीनस से होकर हिमाचल में प्रवेश करेंगे तथा रात्रि ठहराव द्राबील में किया जाएगा। उनके स्वागत को लेकर सिरमौर में प्रबंधों की सुरक्षा व अन्य इंतजाम देखने उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने शिलाई व पश्मी में व्यवथाओं का जायजा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर