Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान जोधपुर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
जोधपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर, जोधपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम ‘बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान’ (विकास रथों की रवानगी) एवं सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य तथा विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने उपस्थितजनों को सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलवाई । पटेल ने मीडिया से संवाद कर आमजन से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, लोकसभा सांसद पाली पी.पी. चौधरी, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग, राजेंद्र पालीवाल, त्रिभुवन सिंह भाटी एवं ज्योति ज्याणी द्वारा दिव्यांगजन विद्यार्थियों को हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने मीडिया से संवाद के दौरान सडक़ सुरक्षा को जीवन रक्षा का सशक्त माध्यम बताते हुए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में पधारे सभी जनप्रतिनिधिगणों द्वारा जिले की आठों विधानसभाओं के विकास रथों (एलईडी मोबाइल वैन) का विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में ढोल-थाली की मंगल धुनों के बीच, आकर्षक रंगोलियों के रंगों से सजे परिसर से विकास रथों को रवाना किया गया। ये विकास रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।
इसी क्रम में परिवहन विभाग की ऑटो/वाहन रैली को भी मार्गदर्शन स्वरूप ध्वज दिखाकर प्रारंभ किया गया। यह रैली अपने निर्धारित मार्ग के अनुसार कलक्ट्रेट परिसर से नई सडक़, पुरी तिराहा, रेलवे स्टेशन, ओलंपिक चौराहा एवं जालोरी गेट से होते हुए सहकार भवन पर जाकर संपन्न हुई। कार्यक्रम की कड़ी में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा परिवहन विभाग के जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, एडीएम (प्रथम) जवाहर चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश