Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 13 दिसंबर (हि.स.)।बिहार में सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात शांतनु गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली बस स्टैंड के समीप छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान वहां मौजूद कुख्यात बदमाश शांतनु को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, वैसे ही बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। पुलिस की गोली बदमाश शांतनु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घायल बदमाश को तत्काल वहां के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी स्थिति को गंभीर पाते हुए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया ।पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल तथा तीन खोखे भी बरामद किए हैं।
उल्लेखनीय है कि शांतनु पर बेलसंड थाना में पुजारी की हत्या कर मंदिर से मूर्ति चोरी करने तथा रवि सिंह हत्याकांड सहित हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं जिसमें पुलिस उसकी अर्से से तलाश कर रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी