विजय दिवस : सैनिक सम्मान एवं काव्य पाठ के माध्यम से 1971 के युद्ध की यादें होंगी ताजा : राधाकांत ओझा
प्रयागराज, 13 दिसंबर (हि.स.)। श्री शुभ मंगलम सेवा न्यास 16 दिसंबर की सायं जिला पंचायत सभागार में विजय दिवस का आयोजन करेगा । यह जानकारी श्री सुमंगलम सेवा न्यास के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने दी। उन्होंने बताया कि भारत एवं पाकिस्ता
विजय दिवस कार्यक्रम से संबंधित छाया चित्र


प्रयागराज, 13 दिसंबर (हि.स.)। श्री शुभ मंगलम सेवा न्यास 16 दिसंबर की सायं जिला पंचायत सभागार में विजय दिवस का आयोजन करेगा । यह जानकारी श्री सुमंगलम सेवा न्यास के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने दी।

उन्होंने बताया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में 16 दिसंबर को 93000 पाकिस्तान सैनिकों के समर्पण दिवस को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है l

न्यास के प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विजय दिवस के पावन अवसर पर आयोजित विजय दिवस समारोह में युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिक एवं उनके परिजनों का सम्मान, प्रख्यात कवि सुमित ओरछा एवं गौरव चौहान द्वारा राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन तथा सामूहिक वंदे मातरम का गायन होगा l

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे मुनीर तथा विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान, न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव एवं न्यायमूर्ति सिद्धार्थ होंगे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल