Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बलरामपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के तातापानी क्षेत्र में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
वायरल वीडियो तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ-पैर बंधे हुए हैं और कुछ लोग उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में व्यक्ति अपना नाम अमित बता रहा है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि तातापानी चौकी प्रभारी एसआई उमेश सिंह ने की है।
चौकी प्रभारी उमेश सिंह के अनुसार यह घटना 11 दिसंबर की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे की हालत में तातापानी मंदिर के आसपास आने-जाने वाले राहगीरों पर पत्थर फेंककर हमला कर रहा है। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग वाहन को मौके पर भेजा गया, जहां से व्यक्ति को नियंत्रित कर चौकी लाया गया।
पुलिस के अनुसार, चौकी में लाने के बाद जब उसकी हालत सामान्य हुई तो उसे छोड़ दिया गया। एसआई उमेश सिंह ने बताया कि संबंधित व्यक्ति गढ़वा जिले का निवासी है। मामले में किसी भी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई, जिस कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय