Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 13 दिसंबर (हि.स.)। प्रयाग की यह पुण्य भूमि आध्यात्मिक दृष्टि से विख्यात है, और यहां लिया हुआ संकल्प पूर्ण होता है। इसी पुण्य भूमि पर माघ मास में पूज्य संत अपने अनेक आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करते हैं। यह बात शनिवार को विश्व हिंदू परिषद माघ मेला शिविर का भूमि पूजन संपन्न होने के बाद मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रान्त प्रचारक रमेश ने कही।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया में हिंदू धर्म संस्कृति के लिए विश्व हिंदू परिषद कार्य कर रही है, इस शिविर में आध्यात्मिक चिंतन के अलावा धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे विषयों को हिंदू समाज के जागरण से समाप्त किया जाए,कैसे परिवारों को संयुक्त रखा जाए, कैसे परिवारों में संस्कार रहे, पर्यावरण की सुरक्षा जैसे विषयों पर भी चिंतन के अनेक कार्यक्रम होंगे।
विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत माघ मेला शिविर परेड में आज भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मेला में विश्व हिंदू परिषद का शिविर लग रहा है, जिसमें संगठन की अनेक गतिविधियां संचालित होगी। देश भर के लोगों का प्रयाग आना होता है, जिसमें विश्व हिंदू परिषद शिविर में हिंदू, धर्म, संस्कृति को लेकर अनेक चिंतन होता है। जिसमें संगठन के अनेक आयाम मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी, गौ रक्षा, बजरंग दल, वेद विद्यालय, सामाजिक समरसता, धर्म प्रसार के अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। पूज्य संतों के मार्गदर्शन में कार्य के लिए मार्गदर्शक मंडल की बैठक और संत सम्मेलन का भी आयोजन विश्व हिंदू परिषद शिविर में आयोजित होगा।
भूमि पूजन वैदिक रीति रिवाज से महर्षि भारद्वाज वेद विद्यालय के आचार्य य सुनील शर्मा एवं आचार्य दीपक अवस्थी ने विधि विधान तरीके से कराया। गौरी गणेश पूजन के उपरांत हवन का कार्यक्रम और आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रान्त प्रचारक के साथ विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह एवं प्रांत मंत्री डॉ राज नारायण सिंह मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे।
यह शिविर 22 दिसंबर से 15 फरवरी तक लगा रहेगा । भूमि पूजन के अवसर पर प्रमुख रूप से महानिर्वाणी अखाड़ा से यमुना पुरी महाराज, स्वामी रमन गिरी, किन्नर अखाड़ा से कौशल्या नंद गिरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत सह कार्यवाह रासबिहारी,प्रांत संगठन मंत्री नितिन , महापौर गणेश केसरवानी, शिवम द्विवेदी, लवलेश बजरंग, विभाग संयोजक सुरेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष यमुनापार नित्यानंद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल