Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। कानपुर की कमिश्नरेट पनकी पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से दो सगे भाइयों समेत तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। शातिर खुदाई के दौरान पुराने जमाने के बेशकीमती आभूषण बताकर लोगों के साथ ठगी करते थे। शातिरों ने हमीरपुर के रहने वाले एक युवक को 16 लाख रुपये का चूना लगाया था। इनके पास से पुलिस ने कई आभूषण, तीन लाख रुपये नकद व बैंक खातों करीब चार लाख रुपये फ्रीज कराए हैं।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बनाया कि हमीरपुर के थाना सुमेरपुर विदोखर गांव के रहने वाले हरी प्रताप बीती 14 नवंबर को उरई जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक अनजान युवक मिला उसने बताया कि वह एक सरकारी प्रोजेक्ट में मजदूर है। खोदाई के दौरान उसे कुछ चांदी के सिक्के और बेसकीमती सोने का हार मिला है। विश्वास दिलाने के लिए शातिर ने उन्हें एक सोने का टुकड़ा दिया और बोला पहले आप इसकी जांच करा लें और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही मुझे फोन करें।
शातिर की बातों में आकर पीड़ित हरी प्रताप ने जांच कराई तो सोना असली निकला और उन्होंने ठग को फोन किया। बीती 23 नवंबर को पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव पुल के नीचे सौदा हुआ। शातिर ने 16 लाख रुपए लेकर उन्हें हार बेच दिया।
पीड़ित हरि प्रताप ने जब उस हार की जांच कराई तो वह आभूषण नकली निकला। इसके बाद उन्होंने पनकी थाने में ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुखबिरों और सर्विलांस टीम को भी लगाया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के पास से तीनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपित बीरपाल और किशोर कुमार लखनऊ के रहने वाले सगे भाई हैं। जबकि तीसरा आरोपित नारायन बंथरा का रहने वाला है।
आरोपितों के पास से चार पीली धातु के बड़े हार, पीली धातु की एक चैन, दस मोबाइल, 17 बड़े सफेद धातु के सिक्के, सात सफेद धातु के छोटे सिक्के, पांच सिक्के तांबे के, दो अंगूठी सफेद धातु समेत तीन लाख नकद और बैंक खातों में करीब चार लाख रुपये फ्रीज कराए हैं। तीनों को न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप