Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बागपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बिहारीपुर गांव में शनिवार काे एक किराना दुकानदार की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसपी) अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
बागपत कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में ऋषिपाल (56) की गांधी चौक के पास किराना की दुकान है। परिजनों के मुताबिक, ऋषिपाल ने शनिवार सुबह करीब पांच बजे दुकान खोली थी। कुछ देर बाद पहुंचे दो बदमाशों ने सीने में गोली मारकर ऋषिपाल की हत्या कर दी। वारदात से पहले तीसरे बदमाश ने घटना की रेकी की थी।
घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। एसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि 20 दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति से ऋषिपाल का विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी