Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बागपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार राय ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार देर रात पुलिस लाइन सभागर में बैठक की। इसमें सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत करने वालों पर वालों पर कार्रवाई हाेगी।
एसपी ने बैठक में सख्त निर्देश दिए कि किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा। पहले शिकायत की जांच होगी और उसमें वह दोषी पाए जाने पर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसपी ने जिले की वर्तमान कानून-व्यवस्था, लंबित विवेचनाओं, अपराधों की रोकथाम और प्रभावी पुलिसिंग की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और वांछितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों से संबंधित अपराधों पर विशेष सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखने, अफवाहों पर तुरंत नियंत्रण पाने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए गए।इसके लिए स्थानीय नागरिकों, संभ्रांत व्यक्तियों और शांति समितियों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
एसपी ने ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संवेदनशीलता और जनसुनवाई को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की। इससे जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाई रखी जा सके।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी