Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में ठंडी सड़क स्थित ईरानी बस्ती में छापा मारकर घुसपैठियों की तलाश में अभियान चलाया गया।
सीओ सिटी की अगुवाई में दोपहर बाद कोतवाली फर्रुखाबाद के थानाध्यक्ष दर्शन सिंह, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अजब सिंह, घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता, पल्ला चौकी इंचार्ज विजय कुमार, नखास चौकी इंचार्ज इमरान आदि अनेकों पुलिसकर्मी इमामबाड़ा स्थित ईरानी बस्ती पहुंचे। भारी पुलिस बल को देखकर ईरानियों में खलबली मच गई। सभी लोगों को घरों से बुलाकर लाइन में खड़ा कराया गया। सभी की आईडी चेक की गई, अनेकों लोगों ने पुलिस को पासपोर्ट भी दिखाए।
ईरानियों ने बताया कि वह लोग करीब 6-7 दशकों से यहां रहते हैं। 24 से अधिक परिवारों ने अपने पक्के मकान भी बनवा लिए। अधिकांश ईरानी महिलाएं और पुरुष चश्मा बेचने का धंधा करके परिवार चलाते हैं। पूर्व में कई ईरानी बाहरी जिलों में अपराध की घटनाओं में पकड़े भी जा चुके हैं। हालांकि पुलिस जांच में कोई भी संदिग्ध घुसपैठियां नहीं मिला।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar