Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह 10 बजे अशोक मार्ग स्थित पीएस टावर भवन में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत ने बताया कि आग पीएस टावर की तीसरी मंजिल पर लगी थी। मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया और तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि भवन के भीतर धुआं अत्यधिक फैल चुका था, जिससे राहत कार्य में काफी दिक्कतें आईं। दमकलकर्मियों ने बीए सेट पहनकर स्मोक एग्जॉस्टर की मदद से धुआं बाहर निकाला। करीब एक घंटे की लगातार मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।
एफएसओ ने बताया कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। एहतियात के तौर पर भवन को खाली करा लिया गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam