रैन बसेरे में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो: डीएम
उरई, 13 दिसंबर (हि.स.)। शीत ऋतु के दौरान आमजन, विशेषकर निराश्रित एवं यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शुक्रवार देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने रैन बसेरा, कोंच बस स्टैंड और स्टेशन रोड का औचक निरीक्षण किया।
रैन बसेरे का निरीक्षण करते जिलाधिकारी


उरई, 13 दिसंबर (हि.स.)। शीत ऋतु के दौरान आमजन, विशेषकर निराश्रित एवं यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शुक्रवार देर रात जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने रैन बसेरा, कोंच बस स्टैंड और स्टेशन रोड का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर मातहतों को निर्देश दिए।

रैन बसेरों का निरीक्षण के दौरान यहां पर ठहरे लोगों से संवाद कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में डीएम ने जानकारी ली। इस दौरान रैन बसेरा में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिस्तर, कंबल एवं सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर तैनात कर्मचारियों से कहा कि सर्दी के मौसम में रैन बसेरा में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित रहें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सर्दी को देखते हुए अलाव नियमित रूप से जलाया जाएं। जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं। शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखे अधिकारी।

जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से देर रात को जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, चिकित्सकीय व्यवस्था, साफ-सफाई तथा स्टॉफ की उपस्थिति की गहनता से जांच की।

जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से सीधे संवाद कर उनके उपचार, दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा