Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 13 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ जिला प्रशासन ने सिडको गोविंदसर में स्थित प्रदूषण फैलाने वाली टायर फैक्ट्री मेसर्स ईस्टमैन और कोहिनूर इकाई को सील कर दिया है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम ने की है। फैक्ट्री को सील करने का आदेश डीसी ने दिया था जिसके बाद जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग की टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की और उसे सील कर दिया।
गौरतलब हो कि फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। इकाई से रोजाना पूरे क्षेत्र में बदबू का आलम बना रहता था। जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने इकाई से जवाब मांगा। उचित जवाब नहीं मिलने पर इकाई को बंद करने के निर्देश जारी किए गए। फैक्ट्री में मानकों के विपरीत काम हो रहा था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाई को बंद कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया