जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित पेंशन भवन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
उरई, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जालाैन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन पेंशन भवन के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थित
भवन का निरीक्षण करते जिलाधिकारी


उरई, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जालाैन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन पेंशन भवन के कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति, उपयोग में लाई जा रही सामग्री की गुणवत्ता तथा कार्य की गति का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त ईंट, सीमेंट, सरिया एवं अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहे। जिलाधिकारी ने भवन की संरचना, कमरों की व्यवस्था, हॉल, शौचालय, बिजली एवं जलापूर्ति से संबंधित कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पेंशनर भवन का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुविधाजनक एवं सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराना है, इसलिए भवन का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैंप, रेलिंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा