शि‍क्षक छात्रों को शिक्षित करने के साथ बनाएं संस्कारवान : राजेश्वरी
रांची, 13 दिसंबर (हि.स.)। आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दलादली में शनिवार को द कलर ऑफ़ झारखंड कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस
कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथ‍ि राजेश्‍वरी सहित अन्‍य


रांची, 13 दिसंबर (हि.स.)। आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दलादली में शनिवार को द कलर ऑफ़ झारखंड कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पंचायती राज विभाग की निदेशक राजेश्वरी बी ने कहा कि किसी भी स्कूलों की भूमिका सिर्फ किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं होनी चाहिए। बल्कि विद्यार्थियों को शि‍क्षा के साथ-साथ संस्कार, जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बनाने की आवश्यकता है। ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।

उन्‍होंने कहा कि भविष्य में छात्र जिस भी फील्ड में जाएंगे। उस क्षेत्र में ये तमाम चीजें छात्रों को एक बेहतर संस्कारवान नागरिक और समाज राष्ट्र के प्रति जिम्मेवार नागरिक बनाएंगे। मौके पर सम्मानित किए जानेवाले लोगों में झारखंड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, पंजाबी हिंदी बिरादरी से रवि पाराशर, गुरुद्वारा कमेटी से डॉ हरविंदर वीर सिंह, अंजुमन इस्लामिया से प्रो परवेज, क्रिश्चियन एसोसिएशन से कुलदीप तिर्की, बंग परिषद से डॉ कमल बोस सहित कई शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar