Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। सेतु के लोड टेस्टिंग के लिए शनिवार 13 दिसम्बर से 16 दिसम्बर मंगलवार तक तारातला फ्लाइओवर बंद रखा जाएगा। लोक निर्माण विभाग और कोलकाता पुलिस की ओर से अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गई है।
जारी की गई अधिसूचना से पता चला है कि आज शनिवार दोपहर तीन बजकर 30 मिनट से सेतु को बंद रखा जाएगा। काम 16 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगा। इस पूरी अवधि के दौरान तारातला फ्लाइओवर बंद रहेगा। काम चलने के दौरान यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों को तारातला क्रॉसिंग से बचकर चलने के लिए कहा गया है।
फ्लाइओवर के बंद रहने के दौरान पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की सलाह दी है। बेहाला से अलीपुर की ओर आने वाली गाड़ियों को करुणामयी सेतु होकर आने-जाने की सलाह दी गई है। वहीं अलीपुर से बेहाला की ओर जाने वाली गाड़ियों को दुर्गापुर सेतु, हाइड रोड और न्यू अलीपुर होकर चलने के लिए कहा गया है। पुलिस ने यात्रियों से इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और सहयोग करने की अपील की है।
डायमंड हार्बर रोड पर यातायात की भीड़ कम करने के लिए 2006 में तारातला उड़ानपुल का निर्माण शुरू किया गया था। तीन साल तक इसका निर्माण कार्य चला। 2010 में 540 मीटर लंबे इस फ्लाइओवर में पहली बार दरारें दिखाई दीं। इसके बाद सुरक्षा कारणों से फ्लाइओवर के बेहालागामी हिस्से को बंद कर दिया गया था। 2022 के अप्रैल में फिर से इसमें दरारें दिखाई दीं, जिसके बाद एक बार फिर सेतु को बंद रखना पड़ा था।
अब संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेतु की लोड टेस्टिंग की जा रही है। इस परीक्षण के लिए 4 दिनों तक फ्लाइओवर को पूरी तरह बंद रखा जा रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि यह परीक्षण सेतु की मजबूती और सुरक्षा जांचने के लिए जरूरी है। यातायात पुलिस ने यात्रियों से इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय