Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 13 दिसंबर (हि.स.)। धर्मशाला की पिच बहुत अच्छी है, हाई एल्टीट्यूड भी है, यहां पर हाई स्कोर मैच देखने को मिलेगा। यह बात साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने शनिवार को धर्मशाला स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी पहले भी यहां खेल चुके हैं, ऐसे में धौलाधार की ठंडी फिजाओं में तेज गेंदबाजी होगी। टीम इंडिया के बॉलर बुमराह को लेकर कॉनराड ने कहा कि बुमराह वर्ल्ड क्लास परफार्मर हैं, कंडीशन चाहे जो भी हो मैच डे पर अधिक निर्भर करता हैं।
उन्होंने कहा कि टी-20 वल्र्ड कप 2026 को देखते हुए कई परिवर्तन भी कर रहे थे, लेकिन अब अधिकतर खिलाड़ी एक समय में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल खूबसूरत स्थान है, ऐसे में अब हर स्थिति में खेलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ी आज भी घूमने के लिए पहाड़ों की तरफ गए है, ऐसे में आज का अभ्यास सत्र भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि एडेन मारकर्म के साथ ही अन्य ओपनिंग बल्लेबाजी ऑप्शन पर भी काम कर रहे हैं, इसमें हम पूरी तरह से फ्लेक्सिबल हैं। मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास आता है, जबकि हर मैच की स्थितियां अलग रहती है, उसके तहत ही टीम मैनजमेंट कार्य करती है। कोच ने कहा कि वनडे के साथ-साथ अब टी-20 में भी गीली गेंद से अभ्यास कर रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया