सूरत में शख्स ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या
सूरत, 13 दिसंबर (हि.स.)। सूरत शहर के कपोदरा क्षेत्र स्थित हीराबाग के पास तिरुपति अपार्टमेंट में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान एक शख्स ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानका
रत्न कलाकार ने की आत्महत्या


सूरत, 13 दिसंबर (हि.स.)। सूरत शहर के कपोदरा क्षेत्र स्थित हीराबाग के पास तिरुपति अपार्टमेंट में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान एक शख्स ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही कपोदरा पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान घनश्याम रामोलिया के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह पिछले छह महीनों से बेरोजगार था और साथ ही किसी बीमारी से भी पीड़ित था। बेरोजगारी और बीमारी की दोहरी मार के कारण उसने यह कदम उठाया होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कपोदरा पुलिस ने बताया कि इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि आत्महत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे