Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिश्वनाथ (असम), 13 दिसंबर (हि.स.)। गहपुर उपमंडल के अंतर्गत हेलेम थाना क्षेत्र से एक बेहद जघन्य और दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि यह सनसनीखेज वारदात गोमिरी नेपाली पथार इलाके में हुई। आरोपित युवक की पहचान भुवन नेउपाने के रूप में हुई है, जिसने अपने पिता टीकाराम नेउपाने पर अचानक हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
सूत्रों के अनुसार, टीकाराम नेउपाने घर से कुछ दूरी पर स्थित अलग रसोईघर में आग ताप रहे थे, तभी बिना किसी कहासुनी के उनके पुत्र भुवन नेउपाने ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से टीकाराम नेउपाने की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपित भुवन नेउपाने स्वयं हेलेम थाना पहुंचा और पुलिस के समक्ष अपने पिता की हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया।
बताया गया है कि भुवन नेउपाने मृतक का बड़ा पुत्र है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि करीब सात वर्ष पूर्व उसका पारिवारिक जीवन टूट गया था, जिसके लिए वह अपने पिता को जिम्मेदार मानता था और इसी कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
हेलेम पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश