केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, किले में तब्दील हुए भोपाल आवास
भोपाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिली ताजा खुफिया जानकारी के बाद उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह


भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास


भोपाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिली ताजा खुफिया जानकारी के बाद उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली-दोनों जगह उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग की। वहीं दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जारी पत्र के मुताबिक केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से दिलचस्पी दिखाने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि आईएसआई और कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व उनके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पत्र में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में हैं। इसके बावजूद गृह मंत्रालय को नए इनपुट मिलने के बाद केंद्र ने एमपी डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को 'अति-गोपनीय' पत्र भेजा है। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो। सूचना मिलने के तुरंत बाद भोपाल में उनके आवास के दोनों ओर की सड़कों पर नाकाबंदी सख्त कर दी गई है और आने-जाने वाले हर वाहन की सघन जांच शुरू हो गई है।

शनिवार सुबह से ही भोपाल स्थित उनके निजी आवास (बी-8, 74 बंगले) को किले में तब्दील कर दिया गया है। यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएस) और मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों की तैनाती सामान्य से दोगुनी की गई है। साथ ही बंगले के पास से गुजरने वाली आम सड़क पर भी आवाजाही को सीमित कर दिया गया है। बंगले में मुख्य द्वार से भी आवाजाही रोक दी गई है।

__________________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर