Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


मुरादाबाद 13 दिसम्बर (हि.स.) । भाजपा मुरादाबाद महानगर संगठन के प्रभारी व जिला सहकारी बैंक रामपुर के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी व भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने शनिवार को विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) को लेकर मुरादाबाद महानगर के विभिन्न मंडलों में मतदान केंद्रों पर पहुंचे और बीएलए व भाजपा पदाधिकारी से अभियान को लेकर समीक्षा की व जानकारी ली। मोहनलाल सैनी ने कहा कि एसआइआर अभियान को लेकर विपक्ष अफवाह और झूठ फैला रहा है।
मोहनलाल सैनी व गिरीश भंडूला आज कटघर मंडल, दससराय मंडल, रामगंगा विहार, लाइनपार मंडल में पहुंचे और मतदान केंद्रों, शक्ति केंद्रों और बूथों पर जाकर एसआईआर अभियान को लेकर जानकारी ली। बीएलए से संवाद स्थापित किया। सभी पदाधिकारी बीएलओ को सहयोग करें।
नगर विधायक रितेश गुप्ता व भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता ने भी मतदान केंद्रों पर जाकर एसआईआर अभियान को लेकर जानकारी ली।
इस दौरान मोहनलाल सैनी ने कहा कि एसआइआर अभियान को लेकर विपक्ष अफवाह और झूठ फैला रहा है जबकि जागरूक मतदाता अपना गणना पत्र जमा करने में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि एसआइआर का मतलब मतदाता सूची में सिर्फ भारतीय रहेंगे। किसी भारतीय के वोट पर कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला हैं। जो भी दल या नेता घुसपैठियों को मतदाता सूची में बाहर करने का विरोध कर रहा हैं असल में वो सभी देश विरोधी हैं।
भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूल ने कहा कि
एसआइआर का उद्देश्य केवल घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर निकालना हैं। उन्होंने बीएलए से संवाद स्थापित किया। बारी-बारी बूथ स्तर की रिपोर्ट ली।एसआईआर अभियान में लगे सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एसआईआर प्रक्रिया में एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए।
भाजपा प्रांतीय परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य निमित जायसवाल ने कहा कि एसआईआर के दौरान अपात्र और फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से बाहर कराए जाएं।
इस मौके पर भाजपा प्रांतीय परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य निमित जायसवाल, नवदीप टंडन, शमी भटनागर, विशाल त्यागी, राजीव शर्मा, राहुल शर्मा, राजीव गुप्ता, राकेश शर्मा देवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल