रतिया में नशे से युवक की मौत पर एसएचओ लाइन हाजिर
फतेहाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा पुलिस पर नशा तस्करों से मिलीभगत के लगाए गए आरोपों को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन द्वारा गंभीरता से लिया गया है। रतिया के शहर थाना प्रभारी रणजीत
रतिया। रणजीत सिंह व पुष्पा सिहाग।


फतेहाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा पुलिस पर नशा तस्करों से मिलीभगत के लगाए गए आरोपों को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन द्वारा गंभीरता से लिया गया है। रतिया के शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह को एसपी द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है वहीं उनके स्थान पर महिला इंस्पेक्टर पुष्पा सिहाग को रतिया सिटी थाने का नया एसएचओ लगाया गया है। एसपी ने रतिया पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बता दें कि गत गुरूवार को रतिया में कैटरिंग का काम करने वाले मुकेश मित्तल के इकलौते बेटे 20 वर्षीय अमन की मौत हो गई थी। अमन सडक़ किनारे अचेत पड़ा मिला था और उसके पास नशे का सामान भी पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने उसकी मौत नशे की ओवरडोज से होने की बात कहते हुए पुलिस प्रशासन पर कई आरोप जड़े थे। मृतक युवक के पिता का आरोप था कि एसएचओ को सब पता है कि शहर में कहां-कहां नशा बिक रहा है, लेकिन वह कार्रवाई नहीं करते। उन्होंने मेडिकल स्टोर्स पर भी नशा बिकने का आरोप लगाया था। मुकेश मित्तल ने यहां तक कह दिया था कि अब वह कश्मीर जाकर आतंकवादी बनेंगे और सबसे पहले रतिया सिटी थाना को उड़ाएंगे। उन्होंने एसएचओ रणजीत सिंह के मुंह पर तेजाब तक फेंकने की बात कही थी। हालांकि, रतिया पुलिस इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद एसपी ने रतिया के एसएचओ रणजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है वहीं अब महिला इंस्पैक्टर पुष्पा सिहाग को रतिया सिटी थाने की कमान सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा