Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र में छेदी का पूरा गांव के समीप शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार किसान की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। हादसे घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने शनिवार काे बताया कि हादसे में फूलपुर थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव निवासी मानिक चन्द्र (45) पुत्र राम भारत की मौत हुई है। हादसे के संबंध पूछताछ में पता चला है कि मृतक खेती करके दो बेटे और एक बेटी एवं पत्नी सीता देवी का भरण-पोषण करता था। बीती रात शुक्रवार की शाम पड़ोसी अजय के साथ मोटरसाइकिल से सांवडीह गांव एक शादी समारोह में गया था। वापस घर लौटते समय छेदी का पूरा गांव के पास किसी वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल