Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-हर बिरादरी का सम्मान और उत्थान
सुनिश्चित कर रही नायब सरकारः डाॅ अरविंद शर्मा
सोनीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। सहकारिता,
कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल
उपाध्याय के अंत्योदय विचार को केंद्र में रखकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व
में सरकार हर वर्ग और हर बिरादरी के सम्मान व उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के
विचार को व्यवहार में उतारते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ
पहुंचा रही है।
उत्तम
नगर स्थित श्री सैन भगत धर्मशाला में परगना 52 के 42वें स्थापना दिवस समारोह में शनिवार
को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी
समाजों के सम्मान के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर जनहितकारी योजनाएं लागू
कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत और महापुरुषों की जयंती राज्य स्तर पर मनाकर उनके
विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे सामाजिक समरसता और प्रेरणा का वातावरण
बन रहा है। प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने में गरीब, वंचित और जरूरतमंद वर्ग के उत्थान
के प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
डॉ अरविंद
शर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि वे आत्मनिर्भर
बनें और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान
योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ सोनीपत से किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में
अंत्योदय मेलों के माध्यम से गरीब परिवारों को स्वरोजगार और आसान ऋण की सुविधा दी जा
रही है। कैबिनेट मंत्री
ने सैन भगत धर्मशाला में विकास कार्यों के लिए स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपये तथा पुस्तकालय
स्थापना के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों
की उपस्थिति रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना