Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर के मोबाइल दुकान से लाखों रुपये के फोन चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों ने सिलतरा चौकी क्षेत्र के व्यवसायिक परिसर स्थित हेमंत वर्मा की मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपितों में भगतराम डोंगरी उर्फ़ रवि ग्राम पुकी थाना कोरपूट और मुशीर खान ओसवाल नगरी 90 फ़ीट रोड नाला सुपारा ईस्ट थाना तुलिज महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी के विभिन्न कम्पनियों के 18 मोबाइल फोन और एक नग की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपित मूलत: ओडिशा और महाराष्ट्र का रहने वाला है। 27 नवंबर को सिलतरा में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए थे। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त टीम ने ओडिशा और आंध्रप्रदेश के सरहदी स्थानों में लोकेट कर गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित चोरी और नकबजनी के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। आरोपितों ने खमतराई क्षेत्र के गोंदवारा स्थित मोबाइल दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपितों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 184/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है। दोनों आरोपित पूर्व में चोरी एवं नकबजनी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर