Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इटानगर, 13 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तानी जासूसों से कथित संबंधों से जुड़े एक जासूसी मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या चार हो गई है।
वूस्ट सियांग जिले पुलिस ने आज बताया कि उनके कार्यालय को 11 दिसंबर को इटानगर पुलिस से सूचना मिली थी कि चल रही जासूसी जांच से जुड़ा एक व्यक्ति आलो में मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, आलो पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी की देखरेख में तुरंत एक टीम को सक्रिय किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हिलाल अहमद (26) के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का निवासी है। उसे हिरासत में लिया गया और बाद में आगे की पूछताछ के लिए इटानगर भेज दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हिलाल कथित तौर पर अपने सहयोगियों को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था, जो इटानगर राजधानी क्षेत्र से पहले गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों की कार्यप्रणाली के समान थी। पुलिस ने कहा कि इटानगर पुलिस द्वारा अब विस्तृत जांच की जाएगी ताकि उसकी सटीक भूमिका और संबंधों का पता लगाया जा सके।
हिलाल 25 नवंबर को पापुम पारे जिले से आलो आया था ताकि पुराने बाजार में आयोजित एक व्यापार मेले में भाग ले सके, जहां वह कंबल बेच रहा था। बताया गया है कि उसने मेले में भाग लिया था और उसके पास भारतीय नागरिकता साबित करने वाले वैध दस्तावेज हैं।
इसी से संबंधित एक अन्य घटनाक्रम में, शुक्रवार को चांगलांग जिले के मियाओ से इसी तरह के आरोपों में एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया।
ये गिरफ्तारियां अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों से संबंधित संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और प्रसारित करने के संदिग्ध जासूसी नेटवर्क की व्यापक जांच का हिस्सा हैं।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी