Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 13 दिसंबर (हि.स.)। नाेएडा के दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते दो जगह पर हुए सड़क हादसाें में 12 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाते हुए यातायात सामान्य कराया।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते आज दो अलग-अलग स्थान पर सड़क दुर्घटना हुई। इनमें चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर तीन वाहन तथा समाधिपुर फ्लाईओवर पर लगभग एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया। इस दुर्घटना में किसी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोट लगी हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते यहां के विभिन्न हाईवे पर दुर्घटनाओं की संभावनाए ज्यादा बढ़ गई हैं, इसको लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी