Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा गोहाना संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए खानपुर
निवासी नरेश कुमार को भाजपा एससी मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह
नियुक्ति जिला कार्यालय में भाजपा प्रदेश नेतृत्व से विचार विमर्श के उपरांत की गई।
नियुक्ति पत्र भाजपा गोहाना जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक द्वारा सौंपा गया।
इस अवसर
पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक वर्ग की
सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। एससी समाज भाजपा की विचारधारा से जुड़कर राष्ट्र निर्माण
में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने नरेश कुमार से अपेक्षा जताई कि वे समाज
के अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे।
नव नियुक्त
जिला अध्यक्ष नरेश खानपुर ने जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार
व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा
और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। एससी समाज की सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उन्नति के
लिए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर जिला
गोहाना भाजपा महामंत्री महेंद्र चिड़ाना, परमवीर सैनी, जिला मीडिया प्रभारी राममेहर
राठी, शेर सिंह बेड़वाल, प्रवीण कश्यप, सतपाल लठवाल, रमेश कुमार, मुकेश सैनी, राजेश
सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना