रायगढ़ : एनटीपीसी लारा परियोजना का मनाया गया 13 वां स्थापना दिवस
रायगढ़, 13 दिसंबर (हि.स.)। एनटीपीसी लारा का 13 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ चक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में शन‍िवार को मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) केशब चन्द्र सिंहाँ राय द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहराया गया एवं
एनटीपीसी द्वारा  स्थापना दिवस आयोजन


रायगढ़, 13 दिसंबर (हि.स.)। एनटीपीसी लारा का 13 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ चक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में शन‍िवार को मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) केशब चन्द्र सिंहाँ राय द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहराया गया एवं कर्मचारियों को संबोधित कर लारा स्टेशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इस वित्त वर्ष में नवम्बर अंत तक 89.66 प्रत‍िशत पीएलएफ़ पर 7785.14 मिलियन यूनिट बिजली बनाया गया है, जो की पीएलएफ़ की दृष्ठि से पूरे एनटीपीसी में दूसरे स्थान पर है। नई परियोजना, नई तकनीक और यह प्रदर्शन बेहद सराहनीय है। श्री सिंहा राय ने कहा कि, वित्त वर्ष की अंत तक लारा स्टेशन एनटीपीसी का 1-नंबर का स्टेशन बनने वाला है। स्टेज-2 का निर्माण कार्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, और उन्होने यह विश्वास जताया है की यह कार्य भी समय पर पूरा होगा।

इसअवसर पर केशब सिंहा राय ने कहा क‍ि, बहुत जल्द एनटीपीसी लारा देश का सबसे बड़ा पावरप्लांट बनने जा रहा है। नैगम सामाजिक दायित्व और सामुदायिक विकास के लिए एनटीपीसीलारा पूरी तरह समर्पित है। अनेक विकास कार्य के साथ साथ विद्यार्थियों, युवाओं को स्वरोजगार के मध्यम से आत्मनिर्भर बनाने कीयोजना बनाया जा रहा है। बालिका सशक्तिकरण अभियान का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कर्मचारियों के लिए लारा परियोजना की विकास पर प्रदर्शनी लगाई गई।

स्थापना दिवस को स्मरणीय बनाने के लिए प्रातः पौधरोपण अभियान किया गया, जिसमे केशब चन्द्र सिंहा राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) की तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्य किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान