Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ यशोभूमि में आयोजित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी युवाओं को बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी नवाचार, नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण की एक प्रयोगशाला है। यहां से निकले युवा अपनी प्रतिभा और परिश्रम से देश की प्रगति में निर्णायक भूमिका निभाएंगे, यही अपेक्षा और विश्वास है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भरता और स्टार्टअप संस्कृति के माध्यम से युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोले हैं। नवाचार आज केवल विचार नहीं, बल्कि नीति और प्राथमिकता बन चुका है। इसी विजन के अनुरूप दिल्ली सरकार भी कौशल, तकनीक, अनुसंधान और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है ताकि राजधानी के युवा वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनें।
इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद तथा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी