Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 13 दिसंबर (हि.स.)। बीजू जनता दल ने आरोप लगाया है कि ‘महानदी को खत्म करने की साजिश’ रची जा रही है । वरिष्ठ बीजद नेता तथा विपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य ने आज यह आरोप लगाया ।
मीडिया से बातचीत में प्रसन्न आचार्य ने कहा कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ द्वारा महानदी पर लगातार बैराजों का निर्माण किए जाने के बावजूद ओडिशा सरकार निष्क्रिय बनी हुई है।
प्रसन्न आचार्य ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार बिना किसी अनुमति या ओडिशा सरकार को सूचना दिए महानदी पर एक के बाद एक बैराज बना रही है। उन्होंने कहा कि महानदी का अस्तित्व सीधे तौर पर ओडिशा के अस्तित्व से जुड़ा है और यदि स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजद सरकार के कार्यकाल के दौरान ओडिशा ने केंद्र सरकार से संपर्क कर केंद्रीय जल आयोग से हस्तक्षेप की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
आचार्य के अनुसार, उस समय इस मुद्दे को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा गया, क्योंकि केंद्र और छत्तीसगढ़ दोनों में भाजपा की सरकार थी, जबकि ओडिशा में बीजद सत्ता में थी। उन्होंने कहा कि उसी रवैये का खामियाजा आज ओडिशा की जनता और महानदी नदी को भुगतना पड़ रहा है।
प्रसन्न आचार्य ने कहा कि जब पहले ओडिशा ने इस मुद्दे को केंद्र के सामने उठाया था, तब उन्होंने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया और हमारी किसी भी शिकायत का समाधान नहीं किया। हर चीज को राजनीतिक चश्मे से देखा गया। आज उसी पक्षपात का परिणाम महानदी और ओडिशा की जनता भुगत रही है।”
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि अब जबकि केंद्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़—तीनों जगह भाजपा की सरकार है—तो इस गंभीर मुद्दे पर अब तक कोई निर्णायक कदम क्यों नहीं उठाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो