सरकार के मंत्री अधिकारियाें पर एसआईआर काे लेकर बना रहे दबाव : प्रो. रामगोपाल यादव
फिरोजाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने शनिवार को यूपी के फिरोजाबाद में एसआईआर को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री अधिकारियों पर दवाब डालकर फर्जीवाड़ा करवाना चाहते है।
मीडिया से बात करते सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव


फिरोजाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने शनिवार को यूपी के फिरोजाबाद में एसआईआर को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री अधिकारियों पर दवाब डालकर फर्जीवाड़ा करवाना चाहते है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव शनिवार को फिरोजाबाद में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एसआईआर पर सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर का जो समय बढ़ाया गया है इसमें आसंका इस बात की है कि अधिकारियों पर मंत्री लोग दवाब डालकर कुछ फर्जीवाडा करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां एक उपमुख्यमंत्री आये मैनपुरी गए और मुख्यमंत्री मुरादाबाद गए और मंत्रियों की भी ड्यूटी लगा दी है।

प्रो. यादव ने आरोप लगाया कि मीटिंग करते हैं अधिकारियों के साथ और कहीं अखबार में ये न निकल जाए इसलिए कहते हैं कि हमने अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है। उन्होंने कहा कि हमने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की और सबूत दिया कि ये मिनिस्टर एसआईआर पर चर्चा कर रहे हैं तो अगले दिन अखबार से खंडन छपवा दिया। ये सब घपला करने को कर रहे हैं हमारे कार्यकर्त्ता हर बूथ पर तैयार है कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे।

सपा महासचिव प्रो. यादव ने इंडिगो पर बोलते हुए कहा कि हमें ये सोचना चाहिए कि ये सब हुआ कैसे जो सिविल एवीएशन मिनिस्ट्री है उसका आदेश आया कि आप अपने पायलट को सप्ताह में रेस्ट देंगे, तो रेस्ट करने लगे जिसका हजारों यात्रियों पर असर पड़ा। भारत की सरकार एक अन्य एयर लाइंस को फायदा पंहुचाना चाहती है एक बड़ी एयरलाइंस है उसको टाटा ने खरीद लिया है वो टाटा से अडानी पर पहुंच जाएगी। उनकी मंशा ये है कि एक पर्टीकूलर कंपनी को फायदा पंहुचाया जाए।

सोनिया गांधी पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के सवाल पर उन्होंने कहा वो छोटा आरोप है ये बहुत मूर्ख लोग हैं जो आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़