Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में आतंकवादियों के सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू की। इसमें 150 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में अब तक 150 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है जबकि घाटी के कई हिस्सों में आतंकवादियों के सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद और घाटी में मौजूद अन्य आतंकी संगठनों के आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए आतंकवादियों के सहयोगियों के खिलाफ शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि ओजीडब्ल्यू नेटवर्क के खिलाफ व्यापक कार्रवाई के तहत कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा जम्मू और कश्मीर में आतंकी तंत्र को खत्म करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराने के बाद की गई है।
उपराज्यपाल ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में आतंकी तंत्र को समाप्त करने का संकल्प लिया और चेतावनी दी कि आतंकवाद के हमदर्दों और समर्थकों को कड़ी से कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह