Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इंफाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर के विभिन्न जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियानों के तहत चुराचांदपुर जिले में हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि 12 दिसंबर को मणिपुर पुलिस ने चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुग़ा डैम इलाके से तलाशी अभियान के दौरान एक स्थानीय रूप से निर्मित .303 राइफल, विभिन्न प्रकार के कारतूस और एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार बरामद किया।
बरामद सामग्री में तीन पिस्तौल मैगजीन, 51 मिमी मोर्टार स्मोक बम, एक स्टन ग्रेनेड, चार इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक, दो बाओफेंग हैंड-हेल्ड वायरलेस सेट, दो हेलमेट, 12 बोर का एक कारतूस बेल्ट, अलग-अलग कैलिबर के 12 राउंड, दो एम्युनिशन क्लिप तथा मैगजीन और पिस्तौल पाउच से सुसज्जित एक टैक्टिकल बेल्ट शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इस तरह के सघन अभियान लगातार जारी हैं। बरामद हथियारों और विस्फोटकों के स्रोत तथा इनके संभावित उपयोग को लेकर आगे की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश