ऑपरेशन कामधेनु के तहत बड़ी कार्रवाई
जम्मू,, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू (रूरल) पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गौ-तस्करी के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली की टीम ने आज पांजल के पास नाका जांच के दौरान एक ट्रक (ट्रेलर) को रोका ज
ऑपरेशन कामधेनु के तहत बड़ी कार्रवाई


जम्मू,, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू (रूरल) पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गौ-तस्करी के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस स्टेशन झज्जर कोटली की टीम ने आज पांजल के पास नाका जांच के दौरान एक ट्रक (ट्रेलर) को रोका जिसमें 45 गोवंशों को अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी गोवंशों को सुरक्षित बचा लिया और मौके से ट्रक को जब्त कर लिया। इस दौरान ट्रक चालक काला पुत्र मोहद कज्जी निवासी पुरानी भुट्टी लांडर जिला उधमपुर (हाल निवासी खेरियां पौनी चक, जिला जम्मू) को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना झज्जर कोटली में एफआईआर नंबर 138/2025 के तहत बीएनएस की धारा 223 और पीसीए एक्ट की धारा 11 में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता