Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार , 13 दिसंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार के सहिष्णु सुझाव उपरांत मां जानकी धाम के संस्थापक राजेश गुरनानी ने शनिवार को पटना स्थित उनके आवास पर विधिवत् सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह प्रिंस, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लू बासुकी, अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो नसीम, नगर उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, शशिकांत कुमार, मनोज चौधरी एवं शेखर जी भी उपस्थित रहे।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने मौके पर कहा कि राजेश गुरनानी के भाजपा में आने से आम जनो के उत्थान में तेज़ी आयेगी। उन्होंने कहा कि जब मैं नगर विकास मंत्री था तब इनकी टीम ने वेंडिंग एक्ट के निर्माण एवं अनुपालन में सराहनीय भूमिका निभाई। कटिहार के साथ साथ बिहार के कामगारों को भी इनके द्वारा सरकार की नीतियों से लाभान्वित किया जाएगा।
मां जानकी धाम अखाड़ा सह तीर्थ क्षेत्र कटिहार के निर्माण से अध्यात्म तथा स्वालंबन पर बिहार आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। इस अवसर पर राजेश गुरनानी ने सबों का हृदय से आभार जताया और कहा कि जल्द ही कटिहार में भव्य समारोह आयोजित कर बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार का अभिनंदन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह