जदयू सदस्यता अभियान की शुरुआत
भागलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय जीरोमाइल भागलपुर से शनिवार को जिला स्तरीय जदयू सदस्यता अभियान 2025-28 की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर आयोजित बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखने
कार्यक्रम में शामिल जदयू नेता


भागलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिला जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय जीरोमाइल भागलपुर से शनिवार को जिला स्तरीय जदयू सदस्यता अभियान 2025-28 की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर आयोजित बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के सांसद अजय मंडल और एमएलसी विजय सिंह भी पहुंचे और उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

अपने संबोधन में सांसद अजय मंडल ने कहा कि यह अभियान विधानसभा चुनाव की तैयारी और एनडीए की एकता का मजबूत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बीते चुनावों में एनडीए ने एकजुटता के बल पर जीत हासिल की है और यही एकता भविष्य में भी हमारी सबसे बड़ी ताकत रहेगी। सांसद अजय मंडल ने कहा कि एनडीए की जीत का मुख्य आधार आपसी समन्वय और संगठन की मजबूती है। हम सभी लोग एकजुट हैं और इस एकता को हर हाल में बनाए रखेंगे। इसी उद्देश्य से आज पूरे बिहार में एक साथ सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। ‌

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे गांव-गांव, टोला-टोला जाकर आम जनता को जदयू की नीतियों, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों और सामाजिक न्याय के संकल्प से जोड़ें। सांसद ने कहा कि सदस्यता अभियान केवल संख्या बढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का अभियान है।

कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड, भागलपुर इकाई के सभी प्रकोष्ठों के सदस्य, पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सदस्यता अभियान की रूपरेखा, लक्ष्य और कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने का संकल्प लिया गया। नेताओं ने विश्वास जताया कि जदयू का यह सदस्यता अभियान आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा और एनडीए की जीत की नींव को और मजबूत करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर