भारी मात्रा में गांजा समेत एक गिरफ्तार
गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की आजरा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा समेत एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अज़रा पुलिस की एक टीम को सूचना मिली कि गुवाहाटी के गोरचूक इलाके में स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल स
भारी मात्रा में गांजा समेत एक गिरफ्तार


गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की आजरा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा समेत एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अज़रा पुलिस की एक टीम को सूचना मिली कि गुवाहाटी के गोरचूक इलाके में स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है ।

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने नाका चेकिंग लगाकर एक संदिग्ध को भारी मात्रा में गांजा समेत गिरफ्तार किया। तलाशी अभियान के दौरान दो ट्रॉली बैग और तीन ट्रैवल बैग से गांजे के 41 पैकेट (लगभग 40 किलो) बरामद किए गए। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी अमित राय के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी