Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वंदे भारत ट्रेनों में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय व्यंजन परोसे जाएं। इससे यात्रियों को उस क्षेत्र की संस्कृति और स्वाद से रूबरू होने का अवसर मिलेगा तथा यात्रा अनुभव और बेहतर होगा। इस सुविधा को चरणबद्ध तरीके से भविष्य में सभी ट्रेनों में विस्तारित किया जाएगा।
वैष्णव ने शनिवार को रेल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी उपस्थित थे। बैठक में रेल मंत्री ने बताया कि फर्जी पहचान के जरिए टिकट बुकिंग पर भारतीय रेलवे की सख्त कार्रवाई के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
उपयोगकर्ता पहचान सत्यापन और फर्जी आईडी की पहचान के लिए लागू की गई कड़ी प्रणाली के बाद अब आईआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रतिदिन लगभग पांच हजार नए वास्तविक यूजर आईडी जोड़े जा रहे हैं, जबकि सुधारों से पहले यह संख्या प्रतिदिन करीब एक लाख तक पहुंच गई थी।
इन कदमों के चलते अब तक 3.03 करोड़ फर्जी खातों को निष्क्रिय किया जा चुका है। इसके अलावा 2.7 करोड़ यूजर आईडी को या तो अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है या संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर निलंबन के लिए चिह्नित किया गया है।
रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टिकटिंग प्रणाली में ऐसे सुधार सुनिश्चित किए जाएं, जिससे सभी यात्रियों को वास्तविक और प्रमाणिक यूजर आईडी के माध्यम से आसानी से टिकट बुक करने की सुविधा मिल सके।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार