Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत को जिसमें उसने 100 में से 50 सीटें जीतीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकासोन्मुखी जवाबदेह शासन का निर्णायक समर्थन बताया है। डॉ. प्रदीप ने इस बात पर जोर दिया कि केरल की कई अन्य सीटों पर भाजपा का मजबूत प्रदर्शन जनमानस की राजनीतिक चेतना में आए महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है।
डॉ. प्रदीप ने कहा कि यह फैसला चुनावी गणित से परे है और प्रदर्शन-आधारित शासन के प्रति मतदाताओं की बढ़ती प्राथमिकता का संकेत है। केरल के लोग जो लंबे समय से अपनी राजनीतिक जागरूकता के लिए जाने जाते हैं यह साबित कर दिया है कि पारदर्शिता संस्थागत विश्वसनीयता और दीर्घकालिक विकास अब वैचारिक कट्टरता और लोकलुभावनवाद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास का शासन सिद्धांत नागरिकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि यह समावेशी विकास को सहभागी शासन के साथ एकीकृत करता है।
उन्होंने कहा कि यह दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि विकास समान मापने योग्य और सामाजिक रूप से न्यायसंगत हो। जनता द्वारा इस नीति को स्वीकार किए जाने के कारणों पर प्रकाश डाले हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA