Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 13 दिसंबर (हि.स.)। वर्ष 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए इस वर्ष भी 16 दिसंबर को विजय दिवस समारोह धर्मशाला स्थित राज्य युद्ध स्मारक में पूरे जोश और संजीदगी के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर, हेडक्वार्टरस 9 कोर के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्य अतिथि सुबह 10:30 बजे युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान, देश के वीर सपूतों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।
कर्नल जय गणेश, उपाध्यक्ष, राज्य युद्ध स्मारक, धर्मशाला ने बताया कि विजय दिवस की पवित्र गरिमा और गौरव को देखते हुए, उस दिन शहीद स्मारक में जाने के लिए कोई प्रवेश-शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसके साथ ही सभी नागरिकों के लिए शहीदों को श्रद्धा सुमन भेंट करने के लिए फूलों का विशेष प्रबंध भी किया गया है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस महत्वपूर्ण दिवस पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया